राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: करंट लगने से 15 वर्षीय बालक की मौत, माहौल गमगीन - etv bharat hindi news

डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाल मांडव गांव में करंट लगने से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

dungarpur news, etv bharat hindi news
15 वर्षीय बालक की मौत

By

Published : Aug 13, 2020, 3:54 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाल मांडव गांव में करंट लगने से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई. इसके बाद माहौल गमगीन हो गया. दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार खेत में कुएं की मोटर बंद थी. इस पर देवचंद खेत में गया और खुले बिजली के तारों को जोड़कर पानी की मोटर को चालू करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान देवचंद को बिजली का करंट लग गया और गंभीर रूप से झुलस गया.

15 वर्षीय बालक की मौत

काफी देर तक देवचंद खेत से वापस घर नहीं लौटा तो उसके भाई कमल और रामकृष्ण कुएं पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने कि देवचंद तारों से चिपका हुआ था और अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. जिसपर परिजन उसे लेकर तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंःबारां: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल

इसके बाद माहौल गमगीन हो गया है और परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. इधर, सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

सीकर में करंट लगने से मजदूर की मौत

सीकर में गुरुवार को करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. मामले में मजदूर के परिजनों ने ठेकेदार और मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हो गया है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details