डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस ने राजस्थान-गुजरात-रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी के दौरान शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. साथ ही पुलिस की ओर से कंटेनर से 14 लाख रुपए की राजस्थान निर्मित अवैध शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबिर के जरिए रतनपुर बॉर्डर से गुजरात में शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस की ओर से बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई. इस दौरान पुलिस को मुखबिर के सूचनानुसार कंटेनर आते हुए नजर आया. जिसे रोककर पूछताछ की गई तो चालक सही जवाब नहीं दे सका.
इस पर पुलिस ने कंटेनर को खोलकर तलाशी ली, तो कंटेनर में भारी मात्रा में राजस्थान निर्मित अवैध शराब भरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर लिया है. इसके बाद थाने पर शराब लाकर को गिनती की गई तो कंटेनर से 465 कार्टन अवैध शराब जब्त की गई थी.
पढ़ें:चूरू जेल में भिड़े कैदी...शीशे और थाली को हथियार बना एक दूसरे पर किया हमला
वहीं, शराब की बाजारी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में शराब तस्करी कर रहे कंटेनर चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस की ओर से पूछताछ में आरोपियों ने शराब को राजसमंद से भरकर महाराष्ट्र ले जाना बताया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.