राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना से 13 मरीजों की मौत, 350 नए संक्रमित मरीज

डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को 13 मरीजो की मौत हो गई है. मरने वालों में युवाओं की संख्या अधिक हैं. इसके अलावा गुरुवार को जिले में 350 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

डूंगरपुर में कोरोना से हुई मौत, Corona died in Dungarpur
डूंगरपुर में कोरोना से हुई मौत

By

Published : May 14, 2021, 10:24 AM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. संक्रमण की रोकथाम के तमाम प्रयासों के बावजूद लगातार नए संक्रमित मरीज सामने आ रहें है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घण्टों में 13 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई. इसमें से अधिकतर युवा वर्ग के लोग शामिल हैं जिन्हें कोरोना के साथ फेफड़ों में संक्रमण की श्कायत थी.

इसमें से कुछ लोगो की मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू वार्ड व पॉजिटिव वार्ड मे हुई है. गुरुवार को सागवाड़ा क्षेत्र के पादरा निवासी दो लोग सहित बांसिया के 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 350 नए संक्रमित केस सामने आए हैं, जो जिले के विभिन्न ब्लॉक व गांवो से हैं. सागवाड़ा से 55 लोग संक्रमित आये है, इसमें 11 लोग शहरी और 44 लोग ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव है. वही सीमलवाड़ा से 18 पॉजिटिव केस सामने आए हैं कोरोना संक्रमितों का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

पढ़ें-कृषि कानून को लेकर SC की ओर से गठित कमेटी अच्छी है, जल्द ही संवाद के जरिए समाधान होगा: अर्जुन राम मेघवाल

जिले में पिछले 24 घण्टे में 232 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे है. जिले में अभी 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिनकी चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

कोविड अस्पताल में लगा सीसीटीवी कैमरा

कोविड अस्पताल में लगा सीसीटीवी कैमरा

कोरोना संक्रमण से डूंगरपुर में खतरा बढ़ रहा है. इसी बीच जिला कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओ को लेकर लगतार मिल रही शिकायतों पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन ने एक नई पहल की हैं. कोविड अस्पताल पर अब 24 घंटे तीसरी आंख की नजर रहेगी. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि कोविड अस्पताल में मरीजो ओर उनके परिजनों की ओर से अव्यवस्थाओ को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी. इस समस्या से निबटने के लिए कोविड अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और उसका एक्सेस कलेक्टर ओर एडीएम के कंप्यूटर पर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details