डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. संक्रमण की रोकथाम के तमाम प्रयासों के बावजूद लगातार नए संक्रमित मरीज सामने आ रहें है, तो वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घण्टों में 13 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई. इसमें से अधिकतर युवा वर्ग के लोग शामिल हैं जिन्हें कोरोना के साथ फेफड़ों में संक्रमण की श्कायत थी.
इसमें से कुछ लोगो की मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू वार्ड व पॉजिटिव वार्ड मे हुई है. गुरुवार को सागवाड़ा क्षेत्र के पादरा निवासी दो लोग सहित बांसिया के 1 व्यक्ति की मौत हुई है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 350 नए संक्रमित केस सामने आए हैं, जो जिले के विभिन्न ब्लॉक व गांवो से हैं. सागवाड़ा से 55 लोग संक्रमित आये है, इसमें 11 लोग शहरी और 44 लोग ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव है. वही सीमलवाड़ा से 18 पॉजिटिव केस सामने आए हैं कोरोना संक्रमितों का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.