डूंगरपुर.कोरोना महामारी के चलते अटकी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाएं गुरुवार से फिर से शुरू हो गई है. वहीं महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण की परीक्षा देनी पड़ी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को साबुन से हाथ धुलवाएं गए और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की शेष रही परीक्षाओं के लिए बुधवार को जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई थी. गुरुवार से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हुई. इसके लिए शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की ओर से परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जिसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से दो घंटे पहले बुलाया गया. इसके बाद सभी विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की भी पालना करवाई गई.
यह भी पढ़ें.JNVU से संबंद्ध महाविद्यालय में 9 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, जल्द जारी होगा Time table