डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड और आईसीयू वार्ड में डूंगरपुर शहर से एक, सागवाड़ा से एक मरीज की मौत हुई है.
ये भई पढ़ें-डूंगरपुर : शुरू होने से ठीक पहले चौरासी विधायक ने रुकवाया कोविड सेंटर का उदघाट्न, अब नए सिरे से तैयारी
फेफड़ों में संक्रमण, ऑक्सीजन लेवल की कमी से मौत
अस्पताल में मौत के बाद गमगीन माहौल बना हुआ है. ज्यादातर लोगों की मौत फेफड़ों में संक्रमण के साथ ही ऑक्सीजन लेवल की कमी के कारण बताई जा रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 126 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है. डूंगरपुर शहर सहित सागवाड़ा, आसपुर, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों से संक्रमित केस आए हैं.
पहली बार रिकवर मरीजों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा
डूंगरपुर जिले में गुरुवार को 410 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं. पहली बार संक्रमित आंकड़ों से रिकवर मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है. जिले में अभी करीब 2632 एक्टिव केस हैं. चिकित्सा विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर दवाइयां दे रहा है. प्रशासन और चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भी लगातार प्रयास कर रहे हैं.