डूंगरपुर. नगरपरिषद के पूर्व सभापति व स्वच्छता के पूर्व ब्रांड एम्बेसडर केके गुप्ता के जन्मदिन के मौके पर शहर के युवाओं ने अनूठी मिसाल पेश की. डूंगरपुर शहर के 121 युवाओं ने केके गुप्ता के जन्मदिन पर नेत्रदान का निर्णय लिया और संकल्प पत्र भरे. इस मौके पर युवाओं ने बताया कि डूंगरपुर नगरपरिषद के पूर्व सभापति व स्वच्छता के पूर्व ब्रांड एम्बेसडर केके गुप्ता का शुक्रवार को जन्मदिन है और डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति रहते हुए स्वच्छता के क्षेत्र में उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है और शहर के बेरोजगार युवाओं और बालिकाओं के लिए कई नवाचार किए हैं.
पढ़ें:गोकुलभाई भट्ट को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डोटासरा, कहा- ना जाने मोदी सरकार किस घमंड में चूर है
उन्होंने बताया कि केके गुप्ता ने जहां अपने कार्यकाल में हजारों बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की थी. वहीं युवाओं को पढ़ने के लिए एक आधुनिक लाइब्रेरी भी स्थापित की है. इतना ही नहीं शहर की बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए कराटे क्लास की भी शुरुआत की है.
पूर्व सभापति गुप्ता के इन्ही कार्यों को देखते हुए युवाओं ने उनके जन्मदिन पर नेत्रदान करने का निर्णय लेते हुए संकल्प पत्र भरा और उन्हें जन्मदिन का तोहफा दिया है. इधर इस मौके पर युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में युवाओं ने प्रधानमंत्री से डूंगरपुर नगरपरिषद के पूर्व सभापति व प्रदेश के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर केके गुप्ता को स्वच्छता का राष्ट्रीय ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की मांग की है.