डूंगरपुर. जिले में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं. लगातार नए संक्रमित मरीज और कई संक्रमितों की मौत से चिंताएं भी बढ़ती जा रही है. डूंगरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. इसमें से अधिकतर मौत जिला कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव वार्ड व निगेटिव वार्ड से हुई है. इसके अलावा रीछा निवासी एक व्यापारी की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके अलावा भेमई निवासी एक युवक की भी मौत हुई है.
डूंगरपुर: कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत, 441 नए संक्रमित केस - डूंगरपुर कोरोना न्यूज
डूंगरपुर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के चलते 12 लोगो की मौत हो चुकी है. वहीं 441 नए संक्रमित केस सामने आए हैं, जिसमें से सर्वाधिक 120 केस आसपुर ब्लॉक से हैं. हालांकि जिले में 376 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर निगेटिव हुए हैं.
पढ़ें-Rajathan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 18298 केस, 11262 हुए रिकवर्ड, एक्टिव केस 189178
वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 441 नए संक्रमित केस की पुष्टि हुई है, जो जिले के अलग-अलग ब्लॉक व गांवों से आये हैं. सर्वाधिक संक्रमित 120 केस आसपुर ब्लॉक से आये हैं. इसके अलावा बिछीवाड़ा ब्लॉक से 76, सागवाड़ा ब्लॉक से 105, सीमलवाड़ा से 74, जिला कोविड अस्पताल के आईएलआई ओपीडी से 66 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. हालांकि जिले में पिछले 24 घंटे में 376 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हुए हुए हैं, जो सबसे बड़ी राहत की बात है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तमाम प्रयासों के बाबजूद बड़ी संख्या में नए संक्रमित केस से चिंताएं भी बढ़ती जा रही हैं.