डूंगरपुर.जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 9 दिनों से लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या पर 2 दिनों से अंकुश था. लेकिन मंगलवार शाम को एक बार फिर जिले में कोरोना विस्फोट हुआ. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से 115 मरीजो की सैंपल रिपोर्ट सामने आई. जिसमे 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 330 तक पंहुच गया है.
ये पढ़ें:जालोर में 20 दिनों बाद आई राहत की खबर, 25 लोगों ने दी कोरोना को मात
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आये मरीज जिले के अलग-अलग 5 क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. खेड़ा सामोर से 4, सुरपुर से 3, कतिसौर, मुंगेड, काब्जा, भाड़गा, नयागांव से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. पॉजिटिव मरीजों को अब कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा.
ये पढ़ें:अलवरः कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, बस्ती में रोकी ग्रामीणाें की आवाजाही
वहीं नए पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग, प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. चिकित्सा विभाग की ओर से इलाके को कंटेन्टमैन जोन, बफर जोन में बांटकर सर्वे का काम शुरू करवाया जाएगा. बता दें कि, डूंगरपुर जिले में प्रवासियों के लौटने के बाद से ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद से ही आंकड़ो में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.