डूंगरपुर.जिले के दो लोगों की कोरोना की वजह से रविवार को गुजरात में मौत हो गई. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से रविवार से 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है तो वहीं पॉजिटिव आंकड़ा 1 हजार 336 तक पंहुच गया है.
डूंगरपुर जिले में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. रोजाना नए पॉजिटिव केस के साथ ही मृतकों के आंकड़ा भी बढ़ रहा है. डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड शिवाजी नगर निवासी एक व्यक्ति की गुजरात के एक निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. इसके अलावा जिले के नादिया निवासी एक शिक्षक की भी गुजरात के निजी अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई है.
नादिया पीएचसी के डॉ. सौरभ पाटीदार ने बताया कि 21 अगस्त को शिक्षक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद उसे डूंगरपुर कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और अगले दिन परिजन उन्हें गुजरात के एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां 2 बार प्लाज्मा थैरेपी भी की गई, लेकिन आज इलाज के दौरान तबीयत खराब होने से मौत हो गई. इसके बाद गुजरात मे ही उनका कोविड नियमों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया.