राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में छात्र ने की खुदकुशी

डूंगरपुर के सदर थाना क्षत्र में एक 11वीं कक्षा के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

11वीं कक्षा के छात्र ने साड़ी का फंदा बनाकर की आत्महत्या

By

Published : Aug 17, 2019, 3:00 PM IST

डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के एक 11वीं कक्षा के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. वहीं आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

11वीं कक्षा के छात्र ने साड़ी का फंदा बनाकर की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार नरेश पुत्र गटूलाल कटारा निवासी भाटपुर शहर के एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता था. वह घर पर अकेला था, शनिवार सुबह देखा तो उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था. इधर-उधर तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका. वहीं घर की खिड़की से झांककर देखा तो नरेश छत के कड़े से साड़ी का फांसी का फंदा बनाकर लटका हुआ था.

यह भी पढ़ें- जयपुरः हार्डकोर बदमाश 'चंद्र सिंह' पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार

इसके बाद दादा लक्सी कटारा के होश उड़ गए. चिल्लाने पर परिवार के लोग एकत्रित हुए और दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और देखा तो नरेश की फांसी लगाने के कारण मौत हो चुकी थी. शव को फंदे से नीचे उतारा. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची.

यह भी पढ़ें- जयपुर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद

इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. जहां परिजनों ने मौत पर किसी तरह का संदेह नहीं जताया है. वहीं मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details