राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 11 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 232

डूंगरपुर में बुधवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ो ने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि पिछले पांच दिनों में ही जिले में 217 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. जिसके बाद डूंगरपुर में मरीजों की संख्या बढ़कर 232 तक पंहुच गई है.

डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव, corona positive in dunagarpur
डूंगरपुर में 11 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 20, 2020, 4:03 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जानकारी के अनुसार मुंबई से प्रवासियों के लौटने के बाद ही कोरोना मरीजों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिले में पिछले पांच दिनों में ही 217 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

डूंगरपुर में 11 नए कोरोना पॉजिटिव

जबकि इससे पहले जिले में केवल 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज ही थे. इसमे से भी 6 मरीज ठीक होकर घर पंहुच चुके थे. लेकिन, अब कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से बुधवार सुबह आई पहली जांच रिपोर्ट में 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है.

पढ़ेंःनर्सिंग भर्ती में खाली छोड़े गए 11 हजार 233 पदों को भरने की मांग, मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आये सभी मरीज सुरपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती थे. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा. वहीं चिकित्सा विभाग कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों के ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री को टटोल रही है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 232 तक पंहुच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details