डूंगरपुर.जिले में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शुक्रवार सुबह 232 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें से 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 689 हो गया है.
मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि सभी सागवाड़ा ब्लॉक में कराड़ा गांव के 11 युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज खांट ने बताया कि एक दिन पहले ही गांव के 2 युवक संक्रमित पाए गए थे.
पंकज ने बताया कि गांव से 40 युवकों का एक ग्रुप पिछले दिनों अहमदाबाद में एक कंपनी में नौकरी के लिए गया था, लेकिन वहां 8 दिन रहने के बाद सभी वापस लौट आए. ब्लॉक सीएमएचओ ने बताया कि इन युवकों के वापस लौटने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन भी किया गया था और इसके बाद उनके सैंपल लिए गए थे. इस ग्रुप के अब तक 13 युवक पॉजिटिव आ चुके हैं.
यह भी पढे़ं :जोधपुर सेंट्रल जेल में 5 कैदी कोरोना पॉजिटिव, इसी जेल में कैद है आसाराम भी
फिलहाल, चिकित्सा विभाग की टीमें गांव में पहुंच चुकी है और मरीजों को सागवाड़ा माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से सर्वे भी शुरू कर दिया है. बता दें कि जिले में सागवाड़ा ब्लॉक कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. जहां कोरोना का कुल आंकड़ा 689 तक पंहुच गया है.