डूंगरपुर.जिला स्पेशल पुलिस टीम ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई की है. इस दौरान शराब तस्कर पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा तो पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद कार की तलाशी में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी तरह जिला स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि धम्बोला थाना क्षेत्र में पीठ रोड पर एक कार से शराब की तस्करी की जा रही है. इस पर डीएसटी टीम के नवीन कुमार, मानशंकर, महावीर, पंकज की टीम ने नाकाबंदी कर दी. इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक कार आते हुए नजर आई, जिसे रोकने का इशारा किया तो चालक ने कार को तेज रफ्तार से चलाते हुए नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा. इस पर डीएसटी ने कार का पीछा करते किया तो तस्करों ने खिरखाइया मार्ग पर कच्चे रोड पर कार को भगाने लगे. इसके बाद तस्कर झाड़ियों में कार को छुपाकर भागने में सफल रहा.