डूंगरपुर.जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना विस्फोट हुआ. सर्वाधिक 108 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. नए पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने अलर्ट बढ़ा दिया है.
डूंगरपुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण खतरनाक साबित हो रहा हैं. जिले में रोजाना बड़ी संख्या में नए पॉजिटिव केस प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज कोरोना लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 108 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. इसमें सर्वाधिक केस डूंगरपुर और सागवाड़ा शहरी क्षेत्र से हैं. इसमें डूंगरपूर शहर के हाउसिंग बोर्ड से 8, न्यू कॉलोनी से 6, पत्रकार कॉलोनी से 4, शास्त्री कॉलोनी से 3, घांटी से 5, आदर्श नगर से 3 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा सागवाड़ा कस्बे से 7, ओबरी गांव से 11, घोटाद 4, पारडा सेमलिया से 4, पुनर्वास कॉलोनी से 2 केस आए हैं.