राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कोरोना के 108 नए मामले, यहां मिले सर्वाधिक संक्रमित - कोरोना के सर्वाधिक 24 केस डूंगरपुर शहर से

डूंगरपुर में पिछले चार दिनों में कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 400 के करीब पंहुच गया है. वहीं, चौथे यानी शनिवार को दिन 108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें सबसे सर्वाधिक 24 केस डूंगरपुर शहर से हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, डूंगरपुर समाचार, dungarpur news
108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

By

Published : Apr 4, 2021, 12:23 PM IST

डूंगरपुर.जिले में पिछले चार दिनों में कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़कर 400 के करीब पंहुच गया है. लगातार चौथे दिन 108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें सर्वाधिक मरीज डूंगरपुर और सागवाड़ा शहरी क्षेत्रों से हैं. ऐसे में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की चिंता भी बढ़ती जा रही है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले तीन दिनों से रोजाना 100 नए मरीज सामने आ रहे हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 108 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर शहर में सर्वाधिक 24 पॉजिटिव मरीज आए हैं जो शहर के अलग-अलग कॉलोनियों से हैं. इसके अलावा डूंगरपुर ग्रामीण क्षेत्र से भी 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें:TOP 10 @ 9 AM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

इसी तरह सागवाड़ा ग्रामीण क्षेत्र से 23 और सागवाड़ा शहरी क्षेत्र से 18 पॉजिटिव केस आए हैं. इसमें से अधिकतर मरीज बोहरा समुदाय से हैं. वहीं, सीमलवाड़ा ब्लॉक से 23, बिछीवाड़ा से 9, आसपुर से 7 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना मरीज सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई है और मरीजों को होम आइसोलेट करते हुए उन्हें दवाइयां दे दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:अजमेर में है 150 साल पुराना माता शीतला का प्राचीन मंदिर, कोरोना की वजह से नहीं होगा मेले का आयोजन

वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड, प्रगति नगर और पत्रकार कॉलोनी में कर्फ्यू लगा हुआ है, जहां पुलिस के जवान तैनात है. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर सर्वे में जुटी हुई है. वहीं, कोरोना से बचाव को लेकर चिकित्सा विभाग और प्रशासन वेक्सिनेशन को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है. प्रशासन ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगो के कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है, ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details