राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: 10 से 15 बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर पर किया जनलेवा हमला, पिता-पुत्र घायल...CCTV में कैद वारदात - कार सवार ट्रांसपोर्टर पर हमला

डूंगरपुर के एक पेट्रोल पंप पर 10 से 15 हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार ट्रांसपोर्टर और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ट्रांसपोर्टर पर जनलेवा हमला, Massive attack on transporter
ट्रांसपोर्टर पर किया जनलेवा हमला

By

Published : Jul 4, 2021, 9:14 PM IST

डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम को 10 से 15 हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार ट्रांसपोर्टर और उसके पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पिता-पुत्र को गंभीर चोंटे आई हैं. गंभीर घायल पिता को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह वारदात लेनदेन मामले को लेकर बताई जा रही है. हमले की यह पूरी वारदात पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है.

पढ़ेंःचलती सड़क पर रिटायर्ड फौजी से लूट करने वाले गिरफ्तार, कुछ ऐसे दिया घटना को अंजाम

पुलिस के अनुसार कलालघाटा निवासी सागर कलाल और उसके पिता छगनलाल कलाल रविवार शाम के समय ट्रांसपोर्ट के सभी वाहनों में डीजल भरवाने के लिए सिंटेक्स स्थित एक पेट्रोल पंप पर गए थे. वाहनों में डीजल भरवाते समय ही एक क्रूजर जीप में शंकर वरहात समेत 10 से 15 हथियारबंद बदमाश पेट्रोल पंप पर पंहुच गए और अचानक ही कार में बैठे सागर कलाल पर लट्ठ और अन्य हथियारों से हमला कर दिया. हमले में उसके कार के शीशे भी फूट गए.

10 से 15 बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर पर किया जनलेवा हमला

अचानक हुए हमले के बाद सागर कार लेकर भाग गया, लेकिन उसके पिता पंप पर ही रह गए. इसके बाद बदमाशों ने सागर के पिता छगनलाल कलाल पर हमला कर दिया. जिसमे छगनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद बदमाश मौके से भाग गए.

लेनदेन बताई जा रही वजह

हमले की यह वारदात लेनदेन के मामले को लेकर बताई जा रही है. बताया जा रहा है आरोपी शंकर वरहात ने सागर कलाल से उधार में पैसे लिए थे और सागर उन पैसों को वापस मांग कर रहा था, लेकिन आरोपी शंकर उसे बार-बार टाल रहा था. सागर के पैसे मांगने से गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details