राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 10 कोरोना मरीजों की मौत,171 नए मरीज आए सामने

डूंगरपुर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के चलते 10 मरीजों की मौत हो गई है. वही 171 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. वहीं जिले में अभी 2685 कोरोना एक्टिव केस है.

कोरोना से मौत
कोरोना से मौत

By

Published : May 17, 2021, 11:07 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना संक्रमण के चलते डूंगरपुर कोविड अस्पताल में सोमवार को 10 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 171 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. जिले में एक महीने बाद संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 200 से कम आ गई है, हालांकि मौत का आंकड़ा लगातार घट-बढ़ रहा है.

जिले में कोरोना संक्रमण से हालात खराब हो चुके हैं. जिले में लगातार कोरोना के चलते लोगों की मौत हो रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में सोमवार को 18 घंटो में 10 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें 4 लोगो की मौत रात के समय हुई थी, जबकि दिन में 6 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. इसमें से कई मरीजो का अंतिम संस्कार सुरपुर मोक्षधाम पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है. वहीं अस्पताल से लगातार हो रही मौत से मातम का माहौल बना हुआ है.

पढ़ें-डूंगरपुर में कोरोना संक्रमण से 16 मरीजों की हुई मौत...201 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

इधर, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में जिले में 171 मरीज सामने आये है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या 200 के पार चल रही थी जो आज घटी है. वही नए मरीजो में किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है. जिले में आज रिकवर हुए मरीजो की संख्या भी बहुत कम 12 ही रही, जो पॉजिटिव मरीजो के आंकड़े से काफी कम है.

वहीं जिले में अभी 2685 कोरोना एक्टिव केस है. इन मरीजों की चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दवाइयां भी दी जा रही है. हालांकि चिकित्सा विभाग व प्रशासन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए भी लगातार प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details