डूंगरपुर. मस्तान बाबा के 26वें सालाना उर्स के अवसर पर एक निजी ग्रुप की ओर से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क एक महीने का राशन वितरण किया गया. वहीं बेहतरीन काम करने वाले 40 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव रहे. एसपी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रुप की ओर से किए गए समाजसेवा के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा, कि डूंगरपुर एक शांतिप्रिय जिला है, जहां सभी समाज, धर्म और समुदाय के लोग आपस में मिलजुलकर कर सौहार्द्र की भावना के साथ रहते हैं. एसपी ने कहा, कि जब तक लोग पुलिस को सहयोग नहीं करेंगे, तब तक पुलिस भी अच्छा काम नहीं कर पाएगी. इसलिए सभी का सहयोग जरूरी है.
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शंकर यादव ने कहा, कि हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश कहा जाता है. जहां मुस्लिम मस्जिद में जाकर नमाज अदा करता है तो हिन्दू मंदिरों में पूजा करते हैं. सिक्ख गुरुद्वारा में माथा टेकता है तो ईसाई चर्च में प्रार्थना कर सर्वमंगल की कामना करते हैं.