राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: शादी में बुलाए 150 से ज्यादा मेहमान, 1 लाख का कट गया चालान

डूंगरपुर पुलिस और प्रशासन ने रविवार को मिलकर शहर से सटे बर्ड सेंचुरी पार्क के पास बड़ी कार्रवाई की. यहां पर शादी समारोह में कोरोना के नियमों का पालन ना करने को लेकर एसडीएम ने 1 लाख रुपये का चालान काटा.

डूंगरपुर पुलिस, डूंगरपुर में शादी का कार्यक्रम,dungarpur news, rajasthan news
शादी में बुलाएं 150 से ज्यादा मेहमान

By

Published : Jun 6, 2021, 7:04 PM IST

डूंगरपुर. रविवार को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर शहर से सटे बर्ड सेंचुरी पार्क के पास बड़ी कार्रवाई की. यहां पर शादी समारोह में कोरोना के नियमों का पालन ना करने को लेकर एसडीएम राजेश कुमार मीणा ने 1 लाख रुपये का चालान काटा.

शादी में बुलाएं 150 से ज्यादा मेहमान

दरअसल यहां पर बर्ड सेंचुरी पार्क के निवासी नारायण अहारी अपनी बेटी की शादी का कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे. जिसमें करीब 150 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए. मेहमानों के लिए हलवाई खाना बना रहा था. तो वहीं डीजे की धुन पर बाराती नाच गा रहे थे. इसकी सुचना प्रशासन तक पंहुची तो एसडीएम डूंगरपुर राजेश कुमार मीणा, कोतवाली थाने से एसआई गौतमलाल चौबीसा, नगर परिषद से बाबूलाल चौधरी, रामसिंह राजावत की टीम मौके पर पंहुची. और इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस और प्रशासन की टीम ने शादी समारोह में ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं करने के लिए परिवार को पाबंद किया था, लेकिन परिवार फिर भी नही माना. जिस पर एसडीएम ने 1 लाख रुपये का चालान काटा.

पढ़ें:डूंगरपुर: शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग, दर्जनभर कॉलोनियों में बिजली गुल

आपको बता दे कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना कब खतरे के बीच शादी समारोह पर रोक है. राज्य सरकार की ओर से शादी समारोह के आयोजन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है जिसके तहत शादी में महज 11 लोगों की मौजूदगी में शादी करवाने की गाइड लाइन है, लेकिन यहां नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details