डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में देवल के पास लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. बाइक पर आए तीन हथियारबंद बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर हमला कर 1 लाख 37 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं, पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामले के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी डूंगरपुर का कार्मिक गोपालसिंह रावत सोमवार सुबह महिला स्वयं सहायता समूहों से लोन किश्त राशि वसूली के लिए निकला था. देवल और आसपास के विभिन्न गांवों से लोन किश्त की राशि वसूली के बाद शाम को मोटरसाइकिल लेकर वापस डूंगरपुर लौट रहा था की पीछे से एक बाइक पर तीन बदमाश युवक आये जिन्होंने गोपालसिंह पर हमला कर दिया.
फाइनेंस कर्मचारी पर हथियारों से हमला कर 1.37 लाख लूटे पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: एक ऐसा मंदिर जहां दर्शन करने से होती है हर मनोकामना पूरी
इस पर गोपालसिंह तेज बाइक भगाने लगा तो बदमाशों ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया. तो वह पैदल ही दौड़ते हुए भगाने लगा. लेकिन बदमाशों ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया और धारदार हथियार से डराते-धमकाते हुए उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया.
वहीं हमले के कारण उसके हाथ पर चोट भी आई है. बैग लेकर तीनों ही बदमाश बाइक लेकर मौके से भाग गए. घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और नाकाबंदी करवा दी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका है. वारदात के बाद पीड़ित गोपालसिंह सदर थाने पंहुचा. जहां घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि अलग-अलग महिला समूहों से करीब 1 लाख 37 हजार रुपये वसूली कर लौट रहा था. जिसे बदमाश लूटकर ले गए है. वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बता दे कि भारत फाइनेंस कंपनी महिला समूहों को लोन देती है और इसके बाद लोन राशि को किश्तों में वसूली करते है.