डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के वाग्वा भादर गांव में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
धंबोला थाना पुलिस ने अनुसार बेडसा फला कोदाला निवासी शांतिलाल नागरिया पंचेला गांव से बीज लेकर अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान वाग्वा भादेला गांव के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही एक बाइक से उसकी बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में शांतिलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.