राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 1 की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती - डूंगरपुर में सड़क हादसा

डूंगरपुर में एक सड़क हादसा हुआ. जहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, head-on collision between two bikes
दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत

By

Published : Jul 4, 2021, 10:37 AM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के वाग्वा भादर गांव में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

धंबोला थाना पुलिस ने अनुसार बेडसा फला कोदाला निवासी शांतिलाल नागरिया पंचेला गांव से बीज लेकर अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान वाग्वा भादेला गांव के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही एक बाइक से उसकी बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में शांतिलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.

दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत

पढे़ंःराजस्थान: जिस भवन में कांग्रेस ने गढ़ी कई ऐतिहासिक इबारत, अब बदल जाएगा उसका चेहरा

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं हादसे में गंभीर घायल को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं मृतक के शव को मौके से उठाकर सीमलवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. रविवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने दुर्घटना का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details