राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : मेवाड़ा पुलिस चौकी में आगजनी की घटना का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरूद्ध - dungarpur news

डूंगरपुर में 23 मई को मेवाड़ा पुलिस चौकी में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही 2 नाबालिकों को निरूद्ध किया गया है.

Police car caught fire in Dungarpur, rajasthan news
मेवाड़ा पुलिस चौकी में आगजनी के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार और 2 नाबालिग निरूद्ध

By

Published : May 25, 2021, 4:25 PM IST

डूंगरपुर.जिले के मेवाड़ा पुलिस चौकी में आगजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 नाबालिग को निरूद्ध किया गया है. आरोपियो ने लॉकडाउन में बेवजह घूमने पर की गई कार्रवाई से नाराज होकर चौकी में आग लगा दी थी.

जिले के रामसागड़ा थाना अंतर्गत मेवाड़ा पुलिस चौकी में 23 मई की रात के समय आग लग गई थी. इससे मेवाड़ा पुलिस चौकी, दो बाइक, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया था. घटना के वक्त चौकी में कोई पुलिसकर्मी नहीं होने से आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था. घटना के बाद मामले में एफएसएल से जांच की गई, जिसमें आग लगाने की घटना सामने आई.

इस पर पुलिस ने मामले की जांच आगे शुरू करते हुए कई अहम सुराग हाथ लगे. इस पर पुलिस ने हीरा भगोरा निवासी नारेली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चौकी में आग लगाने की वारदात करना कबूल कर लिया. वहीं उसके साथी 2 नाबालिग को भी निरूद्ध कर लिया गया है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में पालिकाध्यक्ष का साला 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के दौरान इधर-उधर घूमने जाने पर, पुलिस की ओर से रोकने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने से नाराज थे. इस कारण चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के गश्त पर निकलते ही मौका पाकर आरोपियों ने आग लगा दी, जिससे चौकी जलकर राख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details