डूंगरपुर.जिले के मेवाड़ा पुलिस चौकी में आगजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 नाबालिग को निरूद्ध किया गया है. आरोपियो ने लॉकडाउन में बेवजह घूमने पर की गई कार्रवाई से नाराज होकर चौकी में आग लगा दी थी.
जिले के रामसागड़ा थाना अंतर्गत मेवाड़ा पुलिस चौकी में 23 मई की रात के समय आग लग गई थी. इससे मेवाड़ा पुलिस चौकी, दो बाइक, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया था. घटना के वक्त चौकी में कोई पुलिसकर्मी नहीं होने से आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था. घटना के बाद मामले में एफएसएल से जांच की गई, जिसमें आग लगाने की घटना सामने आई.