बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी में स्थित बसई डांग थाना एरिया में शुक्रवार देर एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या का मामला सामने आया है. पांच से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने खेत में सो रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी खेत में ही मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, मृतक युवक की उम्र करीब 34 साल बताई जा रही है.
बता दें कि मामला बसई डांग थाना एरिया के गांव कोटरा का है. मृतक युवक के चाचा रामबरन सिंह के मुताबिक वे अपने घर पर सो रहे थे. इसी दौरान डोयलेन का पुरा निवासी राकेश पुत्र रन सिंह गुर्जर और शिवराम पुत्र रामस्वरूप गुर्जर निवासी विर्जा थाना सरमथुरा अपने अन्य चार पांच साथियों सहित उसके घर आ धमका. उसके बाद हाथों में बंदूक लेकर गाली-गलौज करते हुए रामबरन सिंह के भतीजे राजू के बारे में पूछने लगे. ऐसे में जब रामबरन ने उसका पता बताने से मना कर दिया तो वे लोग खेतों की तरफ चले गए. तुरंत रामबरन भी अपने परिवार सहित खेतों की तरफ चल दिए. लेकिन जब तक रामबरन वहां पहुंचते तब तक हथियारबंद लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर राजू को मौत के घाट उतार दिया था.