राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: दोस्त से हुआ विवाद, तो युवक ने फांसी लगाकर की जान देने की कोशिश - Suicide in Dholpur

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि दोस्तों से विवाद होने पर उसे ऐसा आत्मघाती कदम उठाया. हालत नाजुक होने के चलते उसे धौलपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

Badi Dholpur News, खुदकुशी की कोशिश
धौलपुर में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

By

Published : May 13, 2020, 2:41 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में 30 साल के युवक ने दोस्तों से मामूली विवाद होने पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों ने उसे युवक को बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. लेकिन, उसकी हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें:जालोर: भीनमाल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी शादी

युवक के छोटे भाई दिलीप सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई उदय सिंह अपने दोस्तों के पास किसी काम से मिलने गया था. यहां किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी. इसके बाद शराब के नशे में उसने घर में घुसकर कमरे में लगे एक हुक के सहारे गमछे से फांसी लगा ली और उसे फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों ने फंदे से उतारा और अचेत अवस्था में बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया.

पढ़ें:जैसलमेर: कोरोना के भय में CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, अनंतनाग में था तैनात

वहीं, बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर तैनात चिकित्सक डॉ. पवन गोस्वामी ने बताया कि जारगा के रहने वाले उदय सिंह (पुत्र-बहादुर सिंह जाटव, उम्र-30 साल) को उसके परिजन अचेत अवस्था में चिकित्सालय लेकर आए थे. उसे तत्काल ही भर्ती कर उपचार दिया गया. लेकिन, युवक की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details