राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में खुद को गोली मार कर युवक ने की खुदकुशी - धौलपुर में सुसाइड

धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवक ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. युवक ने सुसाइड किन कारणों से की है, इसका खुलासा अनुसंधान के बाद ही होगा.

Suicide by Shot, Suicide in Dholpur
धौलपुर में खुद को गोली मार कर युवक ने की सुसाइड

By

Published : May 6, 2020, 1:13 PM IST

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके की खोखला विहार कॉलोनी में बीती रात 27 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. युवक खून से लथपथ अवस्था में कमरे के अंदर पड़ा हुआ था. परिजनों ने नाजुक हालत में युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.

धौलपुर में खुद को गोली मार कर युवक ने की सुसाइड

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे निहाल गंज थाना क्षेत्र की खोखला विहार कॉलोनी में 27 वर्षीय दयाराम पुत्र घमंडी लाल बाजार से घर पहुंचा था. युवक घर में घुसने के बाद सीधा छत पर चला गया. छत पर टहलने के बाद अपने कमरे में घुस गया. युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से खुद को गोली मार ली.

पढ़ें-पाली: कांस्टेबल के साथ अभद्रता करने वाले ASP को किया गया APO

परिजनों ने गोली की आवाज जैसे ही सुनी तो हड़कंप मच गया. परिजन युवक के कमरे में पहुंचे, जहां वो खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था. गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना परिजनों ने स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें-टोंक: कोरोना को लेकर मालपुरा में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस ने बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. जिसे लेकर युवक ने सुसाइड की है. वहीं पुलिस ने बताया कि प्रकरण में मर्ग दर्ज कर ली गई है. युवक ने सुसाइड किन कारणों से की है, इसका खुलासा अनुसंधान के बाद ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details