धौलपुर. जिले के गुर्जर समाज के युवाओं ने अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के बैनर तले जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से गुर्जर समाज के युवाओं ने जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के निलंबन पर भारी आक्रोश व्यक्त किया है. गुर्जर समाज के युवाओं ने प्रदेश सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है.
जयपुर महापौर के निलंबन के विरोध में गुर्जर समाज के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष जयवीर पोसवाल ने बताया विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान सरकार की ओर से एक तरफा गैर संवैधानिक कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रेटर महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर के निलंबन आदेश जारी किए हैं. शासन की ओर से असंवैधानिक तरीके से लोकतंत्र का गला घोटा आ गया है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर गुर्जर समाज के साथ राजनीति द्वेष भावना से आधी रात को दूसरे पक्ष को अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना आनन-फानन में आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा सरकार के इस तानाशाही आदेश से गुर्जर समाज का घोर अपमान हुआ है. एक महिला को उसका पक्ष जाने बिना ही दोषी करार देना सरकार के तानाशाही रवैया और सत्ता के मध को दर्शाता है.
पढ़ें-बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार
शासन की ओर से किए गए कृत्य से गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को गुर्जर समाज के युवाओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. गुर्जर समाज के युवाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने गुर्जर समाज के साथ शोषण किया तो समाज आंदोलन भी करेगा.