राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हालत गंभीर - धौलपुर

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के दौरान एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रही है.

धौलपुर में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हालत गंभीर

By

Published : May 23, 2019, 10:05 AM IST

धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के बयाना मार्ग पर लखुआ का अड्डा गांव के पास बुधवार देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 22 वर्षीय बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान घायल को बाड़ी सीएचसी पर भर्ती कराया. जहां युवक की गंभीर हालत के चलते उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

धौलपुर में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव नाहरपुरा, गोलारी निवासी 22 वर्षीय रामदास पुत्र राम गोपाल गुर्जर बाइक द्वारा अपने बड़े भाई की ससुराल गांव जसौंरा के लिए रवाना हुआ था. बाइक सवार बसेड़ी से निकलकर बयाना मार्ग पर जा रहा था, लेकिन तभी लखुआ का अड्डा गांव के पास तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे को देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी. परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया.

सामान्य चिकित्सालय के मेल नर्स राजेश कुमार ने बताया कि युवक रामदास गुर्जर की हालत गंभीर हालत है. जिसके चलते चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचारस के बाद जिला अस्पताल धौलपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details