धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने युवक पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है. युवती के अनुसार जब उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी. शुक्रवार देर रात पीड़िता ने परिजनों को साथ महिला पुलिस थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ को दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाया है. उसने बताया कि सिटी जुबली हॉल के पास रहने वाला युवक दीपक उसे शादी का झांसा देकर अपने कमरे पर बुलाया करता था. यहां आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि दो बार गर्भ ठहर जाने के बाद आरोपी ने उसे गर्भपात की गोलियां खिला दी. पीड़िता ने 2 अप्रैल को आरोपी से शादी करने की बात कही तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उसके अश्लील फोटो वायरल करने की भी धमकी देने लगा.