बसेड़ी (धौलपुर). बसेड़ी विधानसभा अन्तर्गत सरमथुरा में सोमवार को एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो (Youth drowned in pond in Dholpur) गई. मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ 8-10 दिन से रंगाई पुलाई का काम कर रहा था. वह सोमवार को घर जाने की तैयारी कर रहा था.
थाना प्रभारी देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर के आसरतू के तालाब में डूबने से मदीना कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय समीर पुत्र नबाब की मौत हो गई. मृतक युवक अपने चार साथियों के साथ तालाब पर नहाने गया था. वह तैरना नहीं जानता था. उसने नहाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी और डूब गया. इससे युवक की मौत हो गई.