राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा उपखंड के राजाखेड़ा-शमशाबाद मार्ग पर सिकरौदा मोड़ से आगे बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह करीब एक 35 वर्षीय युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कराया. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. सहायक पुलिस उप निरीक्षक दीनदयाल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच राजाखेड़ा-शमशाबाद मार्ग पर सिकरौदा मोड़ से आगे बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी थी.