धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के कोटला मोहल्ले में शनिवार को विद्युत ट्रांसफार्मर से जमीन पर फैल रहे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो (Youth dies due to electrocution ) गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के मुताबिक शहर के कोटला मोहल्ले में सड़क किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से बरसात होने के कारण करंट प्रवाहित हो रहा था. ट्रांसफार्मर के बगल से 34 वर्षीय जावेद पुत्र शराफत निकल कर जा रहा था. अचानक करंट ने युवक अपनी चपेट में लिया. घटना से मौके पर चीख-पुकार पर मच गई. युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.