धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटपरा मोहल्ले में पानी भरते समय मोटर में करंट आने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल के शव गृह में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें-अलवर: राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़...Tweet कर भाजपा पर लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक शहर के पटपरा मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय फरीद पुत्र मुन्ना खान विद्युत मोटर से पानी भर था. पानी भरते समय अचानक मोटर में करंट आ गया और युवक करंट की चपेट में आ गया. युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को मोटर से अलग कर आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद युवक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से हिंडौन सिटी का रहने वाला है, जो काफी समय से अपनी ससुराल पटपरा मोहल्ला स्थित धौलपुर में रहता था.