धौलपुर. बसेड़ी थाना इलाके के गांव पूंठपुरा में रविवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक अपने दोस्त के साथ टहलने गया था, घर लौटकर आया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
एसएचओ गिरर्राज कुमार ने बताया कि 19 वर्षीय आशु पुत्र जयवीर ठाकुर निवासी पूंठपुरा रविवार दोपहर को अपने दोस्त के साथ टहलने गया था आशु जब वापस लौट कर आया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी में भर्ती कराया, लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन आशु को जिला अस्पताल के इमरजेंसी लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.