राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, प्रेम-प्रसंग की आशंका

सरमथुरा कस्बे में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने पुलिस में तहरीर दी है. वहीं रविवार को परिजनों की मौजूदगी में युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनें के सुपुर्द कर दिया.

सरमथुरा कस्बे में युवक की मौत, Youth dies in Saramathura town
शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत

By

Published : Jan 24, 2021, 8:23 PM IST

सरमथुरा (धौलपुर). कस्बे में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई थी. जिसकी मौत की गुत्थी सुलझने के बजाए उलझ गई. मृतक के पिता ने युवक की हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत

वहीं, तहरीर में युवती का नाम देख पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच करने में जुटी है. थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि राजकुमार पुत्र रामखिलाड़ी निवासी कांकरेट ने पुलिस में तहरीर दी है कि मेरा बेटा प्रिंस शनिवार सुबह 5 बजे करीब जयपुर वाले घर से पल्सर बाइक से अपने दोस्त हेमराज के साथ निकला था. जो सरमथुरा तक पहुंच गया.

पढ़ेंःआज चुनाव हो जाएं तो तीन-चौथाई बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना लेगी: अरुण सिंह

प्रिंस सरमथुरा में आने के बाद पुराने मित्र आरिफ के घर पहुंचा और जयपुर से अपने साथ आए हेमराज को वहीं छोड़कर बाइक से आरिफ के साथ चला गया. आरिफ प्रिंस को बाड़ी बस स्टैंड के पास स्थित एक कॉलोनी में युवती के घर छोड़ आया और अपने घर चला गया. करीब डेढ़ घंटे बाद प्रिंस के फोन करने पर आरिफ उसे वापस लेने पहुंचा. प्रिंस आरिफ के साथ बाइक पर बैठकर घर पहुंचा तो उल्टी करने लगा.

जिसके बाद आरिफ और हेमराज प्रिंस को अस्पताल लेकर आए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने प्रिंस की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.

पढ़ेंःगणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते ने की SMS स्टेडियम की जांच, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात

वहीं, पुलिस ने तहरीर में युवती का नाम देख मामले को प्रेम प्रसंग के एंगिल से जांच शुरू कर दी है. थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक युवक का अस्पताल में मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

गौरतलब है कि शनिवार को सरमथुरा में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के इंतजार में शव को अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया था. देर शाम बाद परिजनों के पहुंचने के वजह से मृतक युवक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पुलिस ने रविवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया. युवक की हत्या हुई है या संदिग्ध मामला है इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details