धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क्स चौराहे पर तेज बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया. जिससे बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और युवक सड़क पर गिर गया. जिसके बाद बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में युवक की मौत दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने हादसे की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक का शव कब्जे में लेकर टेंपो की सहायता से उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत करा दिया है. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.
घटनास्थल पर जमा हुई लोगों की भीड़ जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एक बाइक सवार तेज रफ्तार में गुलाब बाग चौराहे की तरफ से वाटर वर्क्स चौराहे की तरफ जा रहा था. बाइक की रफ्तार अधिक होने पर चौराहे पर लगे ब्रेकर से उछलकर बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया. बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आने पर सड़क पर भारी खून निकल गया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-गौरवशाली इतिहास पूर्ण होने पर RAC बटालियन ने किया विशेष डॉक्युमेंट्री लांच...जानें क्या है खास
जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पैंट की जेब से आधार कार्ड पर पहचान की. जिसमें 28 वर्षीय मुकेश कुमार मीणा पुत्र गिरधारी लाल मीणा के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना से पुलिस ने मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने बताया कि हादसे में मर्ग दर्ज कर ली गई है. फिलहाल, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.