धौलपुर. जिले के बसईडांग थाना इलाके के पटेवरी गांव में एक 28 बर्षीय युवक को तेज रफ्तार ट्रैकर ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
धौलपुर : खरीदारी करने जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने कुचला...चालक मौके से फरार - accident
धौलपुर के एक गांव में तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार पटेवरी गांव निवासी संजय कुमार गांव से बाजार में खरीदारी करने जा रहा था, लेकिन नगर की तरफ से तेज रफ़्तार में आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
घटना को देख स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. संजय के मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय बसईडांग थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मोके पर पहुंचकर कर घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया. जहां पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करावा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.