राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाइप उतारते युवक की हुई मौत, ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रख लगाया जाम - पाइप उतारते युवक की हुई मौत

जलदाय विभाग की ओर से धौलपुर के बाड़ी उपखंड में पुनर्गठित पेयजल पाइपलाइन योजना का कार्य चल रहा है. बुधवार को ट्रैक्टर से राइजिंग लाइन के पाइप को ट्रैक्टर-ट्रॉली से उतारते समय हादसा हो गया. जिसमें एक मजदूर की मौत हो (youth died during unloading pipes in Dholpur) गई. हादसे के बाद मजदूर के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने एनएच 11बी को जाम कर दिया.

youth died during unloading pipes in Dholpur, Villagers blocked NH 11B
पाइप उतारते युवक की हुई मौत, ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रख लगाया जाम

By

Published : Jan 4, 2023, 9:23 PM IST

धौलपुर.जिले के बाड़ी उपखंड के एनएच 11B पर रामबाग पुलिया नहर के पास देव कंट्रक्शन कम्पनी की ओर से पेयजल पाइपलाइन बिछाने के कार्य के दौरान बुधवार को भारी भरकम पाइप उतारते समय एक 18 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से एनएच 11B पर मृतक की डेड बॉडी को रख जाम लगा (Villagers blocked NH 11B in Dholpur) दिया. पुलिस और उपखंड प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक जिले बाड़ी उपखंड के एनएच 11B पर रामबाग पुलिया के पास बुधवार को कांकरई गांव का रहने वाला 18 वर्षीय युवक रंजीत पुत्र रूपसिंह मीणा अपने अन्य साथियों के साथ ठेकेदार द्वारा बिछायी जा रही पाइपलाइन योजना में काम करने आया था. जहां से वह रामबाग पुलिया के पास नहर किनारे डाली जा रही पेयजल पाइपलाइन के राइजिंग पाइपों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से उतारने का काम कर रहा था.

पढ़ें:मजदूर की करंट लगने से मौत, दूसरे दिन भी नहीं आई पुलिस...परिजनों ने लगाया जाम

इसी दौरान रंजीत अचानक पाइप को ट्रैक्टर-ट्रॉली से उतारते समय उसके नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में अन्य मजदूर भी घायल हो गए. इसके बाद अन्य मजदूर रंजीत को बाड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना अन्य मजदूर और मृतक के परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को दी. लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल के बाहर शव को रखकर जाम लगाने का प्रयास किया.

पढ़ें:पानी के हौद में युवक को बचाने उतरे चार लोगों की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

बाद में मांगों को लेकर एनएच 11B पर मृतक की डेड बॉडी को रख दिया और जाम लगा दिया. हाइवे पर जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस और उपखंड प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया और मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details