राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर के टक्कर मारने से युवक की मौत....चालक फरार - rajasthan hindi news

धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र में देर रात एक मजदूर सड़क हादसे का शिकार (Dholpur road accident) हो गया. घर लौट रहे युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था.

youth dead in dholpur road accident
ट्रैक्टर के टक्कर मारने से युवक की मौत

By

Published : Apr 3, 2022, 2:07 PM IST

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब मनियां सड़क मार्ग पर फूंसपुरा गांव के पास शनिवार देर रात एक मजदूर की हादसे में मौत हो गई. मजदूरी कर घर लौट रहे युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को (youth dead in dholpur road accident) उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची बसई नवाब पुलिस ने मृतक के शव को कार्रवाई के लिए शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. रविवार सुबह बसई नवाब पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

कौलारी थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया कि मृतक होतम सिंह कुशवाहा लल्लूपूरा गांव का निवासी है. मृतक की उम्र 19 वर्ष थी और वो परिवार का इकलौता बेटा था. देर रात को वो खेत से फसल काट कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान तूरी से भरे ट्रैक्टर ने उसको पीछे से आकर टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रैक्टर मौके पर पलट गई. युवक की हादसे में मौत हो गई. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें-Road Accident in Dholpur: ट्रक की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details