धौलपुर.बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव उमरेह में रविवार सुबह 25 वर्षीय युवक ने सिर में गोली मार कर आत्महत्या (Youth commits suicide by shooting himself in the head) कर ली. खून से लथपथ अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक के परिजन खबर सुनकर अस्पताल के बाहर ही दहाड़े मारने लगे. वे बिना पुलिस कार्रवाई के शव को वापस ले जाने लगे. रास्ते में स्थानीय पुलिस ने परिजन को समाझाया और शव को बाड़ी सरकारी अस्पताल में रखवा दिया.
पढ़ें-भतीजी ने फूफा के घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजन ने मामला कराया दर्ज
आत्महत्या का कारण अज्ञात: जानकारी के मुताबिक करीब 25 वर्षीय सचिन पुत्र रामलाल मीणा ने घर पर खुद को सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही घर में हड़कंप मच गया. परिजनों ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो सचिन खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे देख उनके होश उड़ गए. खून से लथपथ अवस्था में परिजन युवक को जिला अस्पताल ले गए.