राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कारागार में बंद गांजा तस्कर को कपड़ों में छुपाकर सिम देने पहुंचे दो युवक, ऐसे आए पकड़ में - एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन बंदी

धौलपुर के जिला कारागार में बंद एक बंदी को सिम पहुंचाने के प्रयास में दो युवकों को जेल गार्ड ने पकड़ लिया. बाद में उन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.

youth attempted to hand over SIM in Jail to a prisoner
कारागार में बंद गांजा तस्कर को कपड़ों में छुपाकर सिम देने पहुंचे दो युवक, ऐसे आए पकड़ में

By

Published : Apr 6, 2023, 4:33 PM IST

धौलपुर. जिला कारागार धौलपुर में एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन बंदी को कपड़े देने गए दो युवकों को पकड़ लिया गया है. जेल गार्ड द्वारा पकड़े गए दोनों युवक एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन बंदी को कपड़ों में सिम रखकर अंदर पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे. जिन्हें तलाशी के दौरान जेल गार्ड ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

जेल अधीक्षक रामअवतार शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी माह में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी में गांजा ले जाते हुए गंगापुर सिटी के रहने वाले आरोपी बाकिव पुत्र रफीक अहमद को गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को जेल में मिलाई का दिन होने की वजह से गंगापुर के रहने वाले दो युवक फैज मोहम्मद (28) पुत्र मकसूद अहमद और साइबल खान (20) पुत्र मशरूफ अहमद एनडीपीएस के मामले में बंद से मिलने आए थे. जिन्होंने बंदी को देने के लिए कपड़े क्वार्टर गार्ड को दे दिए.

पढ़ेंःखुली जेल से फरार हुआ बंदी, पेट्रोल पंप पर लगी थी ड्यूटी, मामला दर्ज

इसी दौरान जेल में तैनात आरएसी हैड कांस्टेबल देवी सिंह और कांस्टेबल हरज्ञान सिंह ने बंदी के कपड़ों की तलाशी ली, तो उन्हें पैंट की जेब से एक सिम मिल गई. जेल अधीक्षक ने बताया कि पेंट की जेब से सिम मिलने के बाद कोतवाली थाने में 42 प्रिजंस एक्ट के तहत मामला दर्ज कराते हुए दोनों युवकों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि जेल अधीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details