धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टलनुमा नकली हथियार पोस्ट करने के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पिस्टलनुमा नकली पिस्टल को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी के निर्देशन में ऑपरेशन गार्जियन के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि थाना इलाके के 20 वर्षीय युवक बॉबी उर्फ मोहन प्रकाश परमार पुत्र निरंजन सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पिस्टलनुमा नकली हथियार के साथ फोटो पोस्ट किया था. इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को मिली थी. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टलनुमा नकली हथियार को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की है.