राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिस्टलनुमा नकली हथियार सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पिस्टलनुमा नकली हथियार के साथ फोटो पोस्ट

धौलपुर की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर नकली पिस्टल पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया है.

Youth arrested who posted fake pistol on Facebook in Dholpur
पिस्टलनुमा नकली हथियार सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 10:52 PM IST

नकली पिस्टल की फोटो पोस्ट करने को लेकर युवक गिरफ्तार

धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टलनुमा नकली हथियार पोस्ट करने के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पिस्टलनुमा नकली पिस्टल को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी के निर्देशन में ऑपरेशन गार्जियन के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एसएचओ महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि थाना इलाके के 20 वर्षीय युवक बॉबी उर्फ मोहन प्रकाश परमार पुत्र निरंजन सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर पिस्टलनुमा नकली हथियार के साथ फोटो पोस्ट किया था. इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को मिली थी. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टलनुमा नकली हथियार को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा के अंतर्गत शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की है.

पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध हथियार और शराब सहित 5 गिरफ्तार

अपराधियों को फॉलो नहीं करें युवाः पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व एवं अपराधियों को फॉलो नहीं करें. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रदेश में अभियान चला रही है. युवाओं को गुमराह होने से बचाने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमामंडन रोकने में भी यह कदम कारगर होगा. पुलिस ने इस तरह के मामलों कई युवाओं को गिरफ्तार भी किया है.

Last Updated : Apr 3, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details