बाड़मेर. बीएसटीसी छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला थाना इलाके में 29 जुलाई को बीएसटीसी कर रही छात्रा ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
BSTC छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार...पहले से था शादीशुदा - rajasthan hindi news
पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले से ही शादीशुदा था.
छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी उगम मेघवाल को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी शादीशुदा होने के बावजूद भी बीएसटीसी की छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा.
महिला थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि उसके फोटो वायरल किए जा रहे हैं, जिसके कारण उसकी सगाई टूट गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.