धौलपुर.नादनपुर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि थाना इलाके के 20 वर्षीय युवक सुदामा मीणा पुत्र रामवीर मीणा निवासी कुरिगमा ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट किया था. इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.