राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फेसबुक पर देसी तमंचा के साथ फोटो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले युवक को (Youth post with illegal weapon on FB) पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Youth arrested with illegal weapons in Dholpur
तमंचा के साथ फोटो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2023, 6:11 PM IST

धौलपुर.नादनपुर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि थाना इलाके के 20 वर्षीय युवक सुदामा मीणा पुत्र रामवीर मीणा निवासी कुरिगमा ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट किया था. इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.

पढ़ें. Barmer Police Action: 10 पिस्तौल के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार, रुतबे के लिए हथियारों के साथ लगाते थे स्टेटस

अपराधियों को फॉलो नहीं करें युवा :पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व एवं अपराधियों को फॉलो नहीं करें. पुलिस की विशेष साइबर सेल की टीम सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. अपराधियों को फॉलो करने वाले युवाओं के लिए जिला पुलिस ने ऑपरेशन गार्जियंस अभियान भी चलाया हुआ है. इसके तहत पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details