राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: खेत में बकरी के घुसने से छिड़ा विवाद, युवक को मारी गोली - rajasthan crime news

राजस्थान के धौलपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिले के गढ़राही करेरुआ गांव में खेत में बकरी घुसने पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक के पैर में गोली मार दी. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

dholpur crime news , rajasthan crime update
खेत में बकरी के घुसने पर मारी गोली

By

Published : Oct 27, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 12:43 PM IST

धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़राही करेरुआ में मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि खेत में बकरी घुसने पर युवक की जांघ में गोली मार दी. युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां युवक का उपचार किया जा रहा है.

पीड़ित 35 वर्षीय लक्ष्मण सिंह कुशवाह ने बताया कि मामला मंगलवार की रात का है. खेतों से बाजरे की फसल काटकर युवक बकरियों को साथ लेकर लौट रहा था लेकिन पड़ोसी के खेत में एक बकरी चरने के लिए घुस गई. बकरी को देख पड़ोसी बौखला गया और दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. गाली गलौज के बाद दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई. उसके बाद आरोपी पक्ष ने युवक की जांघ में हथियार से गोली मार दी. जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें -बहरोड़: बदमाशों ने अपने ही साथी को घर से बाहर बुलाकर मारी गोली, घायल युवक पर दर्ज हैं कई मामले

जांघ में धंसी हुई है गोली

परिजन भागे दौड़े खेत पर पहुंच गए. उधर आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया. नाजुक हालत में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. चिकित्सकों के मुताबिक युवक की जांघ में गोली धंसी हुई है. जिसका ऑपरेशन किया जाएगा. पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details