राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: दुर्घटना में घायल युवक की 2 महीने बाद मौत, परिजनों ने सवाई मानसिंह अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप - धौलपुर

हादसे में घायल धौलपुर (Dholpur) के एक युवक की 2 महीने बाद इलाज के दौरान सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में मौत हो गई. परिवार वालों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर किडनी निकालने का आरोप लगाया तो वहीं अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमॉर्टम के बाद सच्चाई जाहिर हो जाने की बात कही है.

Dholpur
दुर्घटना में घायल युवक की 2 महीने बाद मौत

By

Published : Oct 16, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 2:25 PM IST

धौलपुर: जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव कुंजी का नगला निवासी 30 वर्षीय युवक के दुर्घटना में घायल होने के 2 महीने बाद मौत हो गई. परिजनों ने जयपुर (Jaipur) सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) के चिकित्सकों पर किडनी निकालने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने भी अपना पक्ष रखा है. भरोसा दिलाया है कि शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी. कहा है कि मेडिकल बोर्ड पोस्टमॉर्टम करेगा और सच्चाई सामने आ जाएगी.

धौलपुर में घायल युवक की मौत, अस्पताल पर आरोप

पीड़ित पक्ष ने बाड़ी उप जिला कलेक्टर एवं कंचनपुर थाना पुलिस को परिवाद दिया है. उक्त परिवाद को लेकर बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने कंचनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ पुरेन्द्र प्रताप सिंह राठौर के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड गठित कर कंचनपुर थाना पुलिस को पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया. जिस पर कंचनपुर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें-चित्तौड़गढ़: वागन नदी में मिला शव, गले में बंधा था 20 किलो वजनी पत्थर

सड़क हादसे का हुआ था शिकार
मृतक के चचेरे भाई गब्बर सिंह जाटव ने जानकारी दी कि 30 वर्षीय पुत्र करतार सिंह 21 अगस्त 2021 को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था.तब परिजनों ने करौली के राजकीय चिकित्सालय में उसे भर्ती कराया था. उसकी हालत गंभीर हुई तो जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया.

लंबे समय तक चले उपचार के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई, लेकिन घर पहुंचकर फिर से उसकी तबीयत बिगड़ गई.परिजन फिर से उसे सवाई मानसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह देकर भर्ती करा दिया, लेकिन उसकी इसी दौरान मौत हो गई.

Last Updated : Oct 16, 2021, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details