धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र के एनएच-11बी पर सुनकई रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार दो युवकों ने 18 वर्षीय युवक को गोली मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक को गोली लगने की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने युवक के शव को एनएच 11b पर रखकर जाम कर दिया, जिससे करौली धौलपुर हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. मामले की सूचना पाकर सीओ प्रवेंद्र कुमार एवं सरमथुरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने परिजन एवं ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के साथ मौके पर कलेक्टर एवं एसपी को बुलाने की मांग करते रहे. जाम लगने से हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. एंबुलेंस की गाड़ियां भी जाम में फंस गईं.
जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय अमन पुत्र रमेश मीणा निवासी सुनकई शुक्रवार को एनएच11 से गुजर रही रेलवे क्रॉसिंग की तरफ घूमने गया था. इस दौरान पड़ोसी गांव के दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और उस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से अमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार हमलावर फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर मौके से फरार हो गए.