राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से अपहृत युवक धौलपुर में अर्धनग्न अवस्था में मिला - अर्धनग्न अवस्था में युवक

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद इलाके से सोमवार रात कथित रूप से अपहृत एक युवक धौलपुर के लुहारी गांव के पास अर्धनग्न अवस्था में पेड़ के नीचे मिला. शमशाबाद थाने से मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kidnapping case, Young man kidnapped, धौलपुर न्यूज़
धौलपुर में अर्धनग्न अवस्था में मिला एक युवक

By

Published : Sep 22, 2020, 12:53 PM IST

धौलपुर. जिले से सटे उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमशाबाद इलाके से सोमवार रात करीब 9 बजे एक युवक का कथित रूप से अपहरण हो गया था. इसके बाद मंगलवार को युवक धौलपुर के राजाखेड़ा मार्ग पर स्थित लुहारी गांव के पास अर्धनग्न अवस्था में पेड़ के नीचे मिला, जिससे हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों की सूचना पर आगरा जिले की शमशाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

धौलपुर में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक

पढ़ें:अलवरः भिवाड़ी में दिनदहाड़े उद्योगपति से 29 लाख की लूट, लैपटॉप भी ले भागे बदमाश

पीड़ित युवक बंटी (पुत्र-चिरंजीलाल जाटव, निवासी-लहरा, शमशाबाद, आगरा) ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे खेत पर से कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. उसे गाड़ी में डालकर ले जाया गया और रास्ते में कोल्ड्रिंक पिलाई. इसके बाद उसे होश नहीं रहा कि उसे कहां ले जाया गया. युवक ने बताया कि वो उनके चंगुल से जैसे-तैसे छूटकर कई किलोमीटर पैदल चलकर यहां आया है.

पढ़ें:जयपुर: इनामी शातिर भूमाफिया गिरफ्तार, 1 साल से चल रहा था फरार

वहीं, शमशाबाद थाना पुलिस की मानें तो युवक का परिवार में ही कोई जमीनी विवाद चला रहा है, जिसको लेकर ये पारिवारिक झगड़ा है और उसी के तहत ये पूरा विवाद हुआ है, फिरौती के लिए अपहरण जैसा कोई मामला नहीं है. हालांकि, पुलिस फिर भी मामले की जांच कर रही है. शमशाबाद थाने से मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज है. युवक के यहां मिलने की सूचना मिली है. वहीं, पीड़ित बंटी के भतीजे अनिल ने अपहरण करने का आरोप लगाया है. युवक के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details