राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

Road Accident in Dholpur, धौलपुर में बुधवार देर शाम सड़क हादसे की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

Road Accident in Dholpur
Road Accident in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2024, 10:09 PM IST

धौलपुर.जिले के सैंपऊ कस्बे के नवीन बाइपास पर देर शाम को एक सड़क हादसे में हाथ ठेला लगाने वाले युवक की मौत हो गई. युवक खेत पर हाथ ठेला लेकर सब्जी लेने के लिए जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही हाथ ठेला और युवक दोनों ही उछलकर दूर जा गिरे. हादसे के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घायल युवक सड़क पर आधे घंटे तक तड़पता रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद महिलाएं विलाप करती रही और पुरुष एंबुलेंस के लिए फोन लगाते रहे, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. ऐसे में स्थानीय युवक बाइक पर घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे. घायल को मेडिकल जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक युवक की पहचान सैपऊ कस्बा स्थित कुशवाह मढ़ी निवासी योगेश पुत्र हरि सिंह कुशवाह के रूप में हुई है. बता दें कि हादसे के दौरान योगेश खेत में कटी पड़ी सब्जी लेने के लिए हाथ ठेला लेकर जा रहा था. इसी दौरान बाइपास पर खपरैला की तरफ से तेज गति में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि आधे घंटे से अधिक समय तक घायल योगेश सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन राहगीर व मौके पर मौजूद किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई.

इसे भी पढ़ें -Accident In Dholpur : सड़क हादसे में युवक की मौत, मां से मिलकर पैदल घर जा रहा था

बाइक से पहुंचा अस्पताल :चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर योगेश काफी देर तक पड़ा रहा पास में ही उसका हाथ ठेला ही पलटा था. मौके पर योगेश की सात वर्षीय बेटी ने लोगों को बताया कि उसके पिता को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद महिलाएं रोती बिलखती रही और पुरुष एंबुलेंस को फोन लगाने की कोशिश करते रहे. हालांकि, काफी देर होने के बाद भी जब एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो पवन पुत्र राम भरोसी ठाकुर ने एक अन्य युवक की मदद से घायल को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

हादसे को लेकर थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल आरोपी अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details