धौलपुर.सैंपऊ कस्बे में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. कस्बे के खेरागढ़ मार्ग हाईवे पुल के पास रहने वाले एक युवक (Man dies due to snake bite in Dholpur) को शुक्रवार रात को चारपाई पर सोते समय सांप ने डस लिया था. अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया तो परिजन उसे तांत्रिक के पास लेकर पहुंच गए. युवक को दोबारा जिंदा करने के लिए देर तक तांत्रिक का झाड़फूंक का ड्रामा चलता रहा. देर रात तक परिजन तांत्रिक के पास ही बैठे रहे.
अंधविश्वास की हद: सांप काटने से युवक की मौत के बाद तांत्रिक के पास पहुंचे परिजन, जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक करता रहा बाबा - young man death after snake bite
धौलपुर के सैंपऊ में अंधविश्वास का अजब आलम देखने को मिला. यहां एक युवक की सांप काटने से (young man death after snake bite) शुक्रवार देर रात मौत हो गई. परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के बजाए युवक का शव लेकर एक तांत्रिक के पास पहुंच गए. तांत्रिक अपनी तांत्रिक क्रियाएं करता रहा.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात चारपाई पर सोते समय युवक के कान पर एक जहरीले सांप ने डस (Resurrecting a dead man in Dholpur) लिया था. युवक ने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सा कर्मियों ने युवक की हालत बिगड़ते देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. युवक रात भर जिला अस्पताल में भर्ती रहा लेकिन अगली सुबह युवक का शरीर शिथिल पड़ने लगा तो चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर ले जाने के लिए रेफर कर दिया. हालांकि परिजन युवक को अस्पताल ले जाने के जगह उसे रहल गांव स्थित एक तांत्रिक के पास ले गए और बाबा युवक के शरीर पर तांत्रिक क्रियाएं करता रहा. अंधविश्वास का खेल देर रात तक चलता रहा लेकिन परिजनों के हाथ कुछ नहीं लगा.