धौलपुर. राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव श्रीपाल की घड़ी में एक ही परिवार के दो पक्षों में सरसों के खेत के विवाद को लेकर खूनी जंग हो गई. तू तू मैं मैं के साथ शुरू हुई बहस ने लाठी-भाटा जंग का रूप ले लिया. इस दौरान भतीजे ने अपनी सगी चाची पर लट्ठ से जानलेवा (young man attacked aunt with stick in dholpur) हमला कर दिया. घटना का वीडियो जिले भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घायल महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव श्रीपाल की घड़ी में हरिओम पुत्र सज्जन सिंह निषाद एवं केसवती पत्नी प्यारेलाल निषाद के बीच विवाद हो गया. गांव के बाहर खेतों में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. हरिओम हाथ में लट्ठ लेकर अपनी ताई पूनिया एवं ताऊ सज्जन सिंह निषाद के साथ चाची केसवती के पास पहुंच गया. घटनास्थल पर चाची अपने सरसों के खेत में हुए नुकसान को लेकर उलाहना देने लगी. हाथ में हसिया लेकर चाची भी चीखने लगी.
पढ़ें.woman consume Poison in Chittorgarh: सूदखोरों से परेशान विवाहिता ने दी जान, पांच के खिलाफ मामला दर्ज
दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए. इसी दौरान हरिओम ने लट्ठ से चाची पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इसपर चीख-पुकार मच गई. चाची के सिर एवं हाथ-पैरों में लट्ठ लगने से घायल होकर जमीन पर गिर गई. घटना का 2 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो जिलेभर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घायल चाची ने राजाखेड़ा पुलिस थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. चाची का गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है.
थाना प्रभारी अजय मीणा ने बताया आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. घटना के बाद आरोपी पक्ष गांव से फरार भी बताया जा रहा है.